भीनमाल। करीब डेढ़ महीने से बंद पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग को लेकर स्थानीय रेबारियो की ढाणी आथमनावास के वाशिंदो ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग की है। समाजसेवी संदीप देसाई, दीपक देवासी, नारायण देवासी व रमेश देवासी के नेतृत्व में करीब एक दर्जन से अधिक महिलाओ ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी कर आक्रोश प्रकट किया।
समाज सेवी संदीप देसाई ने बताया कि उक्त मोहल्ले में करीब डेढ़ महीने से पेयजल की आपूर्ति बंद है। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस कारण मजबूरन प्रति टैंकर पांच सो रुपए चुकाकर पानी खरीदना पड़ रहा है। जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए संभव नहीं है। देसाई ने बताया कि विभागीय अधिकारी उनकी समस्याओ को लेकर गंभीर नहीं है। दीपक देवासी ने बताया कि मोहले की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो सोमवार से उग्र धरना प्रदर्शन और आंदोलन का सहारा लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार की होगी।