रानीवाड़ा। रानीवाड़ा नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते शहरवासी बद से बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं तथा शहर में हर तरफ लगे गंदगी के ढेर शहर की शोभा को ठेंगा दिखा रहे हैं। नागरिकों ने शहर में असुविधाओं के लिए नगरपालिका प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए समुचित सुविधाओं की बहाली की मांग की है।
रानीवाड़ा शहर में सफाई व्यवस्था के अभाव में सार्वजनिक स्थानों सहित शहर मे अन्य जगहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि रानीवाड़ा के भीनमाल रेलवे फाटक के पास, आदर्श विद्यालय के पीछे, इंदिरा काॅलोनी सहित जैन मंदिर की गली-मोहल्लों में कचरों के ढेर का जमावड़ा बना हुआ है। जिससे आस-पास मे रहने वाले लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरपालिका का वाहन नहीं उठाता घरों से कचरा
वहीं अगर भीनमाल फाटक की बात करे तो यहां पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। उसी के पीछे आदर्श विद्यालय है जहा पर भी विद्यालय मे पढ़ने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कूड़े का ढेर व गंदगी के ढेर नगर पालिका कर्मियों की उदासीनता दर्शाता है। यहां लगे गंदगी के ढेर में बेसहारा पशु मुंह मारते रहते हैं।
इसके अतिरिक्त नगर में कूड़ा कर्कट इत्यादि रखने के लिए पालिका द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान भी नहीं रखवाए हैं। इस कारण मजबूर होकर निवासियों को कूड़ा करकट व गंदगी खुले में ही डालनी पड़ रही है। हालांकि नगरपालिका का वाहन कचरे के लिए घूमता फिरता हुआ तो नजर आता है लेकिन वो भी लोगों के घरों से कचरों को इक्ट्ठा करके भीनमाल फाटक के पास डाल रहे है। जिससे शहरवासियों ने नाराजगी जाहिर की है।
बुधवार को इसी समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए सांचौर पहुचकर जिला कलेक्टर शक्तिसिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि लंबे समय से रानीवाड़ा नगरपालिका के द्वारा विद्यालय एवं आवासीय काॅलोनी के पास में कचरा डाला जा रहा है जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों सहित विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पूर्व में रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अमृतलाल देवासी, आसुराम सैन, ओखाराम देवासी, मंगलसिंह सहित सभी लोग उपस्थित रहे।