Cannes Film Festival 2024: कान्स में Payal Kapadia ने जीता ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवॉर्ड, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

6 Min Read

फिल्म मेकर पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) ने अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ 77वां कान्स फिल्म फेस्टीवल 2024 में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरुस्कार जीता हैं। इस पुरुस्कार को जीतने वाली वह पहली भारतीय महिला हैं। ‘पाम डीओर’ के बाद फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। शनिवार (25 मई, 2024) की रात को समाप्त हुए फिल्म फेस्टिवल सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित पुरस्कार डायरेक्टर सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को मिला है।

बता दे कि गुरुवार (23 मई, 2024) को कान्स फेस्टीवल में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ प्रदर्शित हुई थी। वही, शनिवार (25 मई, 2024) को पायल की फिल्म को ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरुस्कार से नवाजा गया। 30 वर्षों में किसी भारतीय महिला निर्देशक की ये पहली फिल्म है, जिसे ग्रेंड पिक्स पुरुस्कार मिला है। पायल कपाड़िया को अमेरिकी एक्टर वियोला डेविस के हाथों ‘ग्रैंड प्रिक्स’ पुरस्कार मिला।

अनसुया सेनगुप्ता को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

कोलकाता की रहने वालीं एक्ट्रेस अनसुया सेनगुप्ता को कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस पुरुस्कार का मिला है। यह पुरुस्कार उन्हें फिल्म ‘द शेमलेस’ में अपने शानदार अभिनय के लिए मिला है। इस पुरुस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय हैं। अनसुया सेनगुप्ता को यह पुरुस्कार अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट श्रेणी में मिला है। फिल्म ‘द शेमलेस’ का डायरेक्शन बुल्गारियाई डायरेक्टर कोन्सटेंटिन बोजानोव ने किया है।

संतोष सिवान को सिनेमैटोग्राफी के लिए मिला अवॉर्ड

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म सिनेमैटोग्राफर एवं डायरेक्टर संतोष सिवन को कान्स फिल्म फेस्टीवल में ‘सिनेमैटोग्राफी’ में प्रतिष्ठित पियरे एंजनीक्स एक्सेलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संतोष सिवन को बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान भारत के राजदूत जावेद अशरफ भी मौजूद रहे। संतोष सिवन ने ही प्रीति जिंटा की पहली फिल्म ‘दिल से’ शूट की थी। संतोष यह पुरस्कार पाने वाले पहले एशियाई बन गए है।

PM मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिल्म मेकर पायल कपाड़िया और एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता के कान्स फिल्म फेस्टीवल में पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। पीएम मोदी और राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”भारत को पायल कपाड़िया पर उनके काम ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है। वह FTII की पूर्व छात्रा है, उनकी उल्लेखनीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर पर चमक दिखाती है, जो भारत में समृद्ध रचनात्मकता की झलक दर्शाती है। यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है।”

वही, पायल कपाड़िया ने पीएम मोदी की ‘एक्स’ की पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए एक्स पर लिखा, ”आपकी सराहना के शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में चमके भारतीय सितारे। प्रतिष्ठित ग्रां प्री पुरस्कार जीतने के लिए पायल कपाड़िया और ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ की पूरी टीम को बधाई। अनसूया सेनगुप्ता को ‘द शेमलेस’ में उनके अभिनय के लिए अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के लिए बधाई। इन महिलाओं ने इतिहास रचा है और पूरी भारतीय फिल्म बिरादरी को प्रेरित किया है।”

पायल कपाड़िया ने राहुल गांधी की एक्स की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”मेरे जीवन में सच्ची प्रेरणा बनने के लिए धन्यवाद। आपका लचीलापन और दृढ़ संकल्प मुझे महानता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है।”

Share This Article
Follow:
2023 से जागरूक टाइम्स न्यूज के साथ पत्रकारिता करियर का शानदार आगाज किया। मुंबई से शिक्षा ग्रहण की है। खबरें लिखने के साथ-साथ कैमरे के संग भी जुगलबंदी रही है। हर दिन कुछ नया सीखते रहने की कोशिश जारी है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version