
राजसमंद (Rajsamand) जिले के आमेट के समीप स्थित जिलोला गांव के बाहर बांदा वाला कुएं में पैंथर गिरने की सूचना पर वनपाल प्रभारी कौशल सिंह सौदा, वन रक्षक उगमचंद बेरवा, ईश्वरलाल रेगर, विक्रम धनकर, गश्ती दल राजसमंद से वन रक्षक अटल सिंह, महेंद्र सिंह, शूटर सुरेंद्र सिंह, होमगार्ड पन्नालाल और घनश्याम पूर्विया सहित अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे। वन विभाग के शूटरों ने ट्रैंकुलाइज़र का उपयोग करते हुए जाल डालकर पैंथर को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पैंथर को वन विभाग कार्यालय, राजसमंद ले जाया गया।