
राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कुलथाना गांव में एक युवक ने अपने पिता का गला दबाकर हत्या करने के बाद अपने पांच साल के बेटे के साथ तालाब में कूद कर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने देर रात इस घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पिता पुत्र के शव को तालाब से निकलवाया। फिलहाल शवों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक प्रकाश ने पिता दुर्गाराम पटेल की गला दबाकर निर्मम हत्या की। हत्या के बाद प्रकाश पटेल अपने मासूम बेटे राहुल के साथ तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने देर रात दोनों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से प्रकाश पटेल का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही प्रकाश का सामाजिक स्तर पर पत्नी के साथ तलाक हो गया था। इसको लेकर प्रकाश मानसिक रूप से परेशान था और इसका दोषी अपने पिता दुर्गाराम की मानता था। इस सिलसिले में प्रकाश ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर युवक ने अपने 5 साल के बेटे के साथ तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली।