
Pali। शहर में यातायात व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरुस्त और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पाली पुलिस ने एक और कदम बढ़ाया है। अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान हाईटेक ई-प्रोस मशीनों की सहायता से मौके पर ही बनाए जाएंगे और नागरिक वहीं पर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे।
जिला यातायात प्रभारी हिंगलाज दान ने जानकारी दी कि पुलिस मुख्यालय से पाली को कुल 25 ई-प्रोस मशीनें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट्स पर वितरित कर दिया गया है। इन मशीनों से त्वरित चालान प्रक्रिया के साथ-साथ डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे नकद लेन-देन की आवश्यकता नहीं रह गई है।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में आने वाले त्योहारों को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रों और व्यस्त मार्गों पर अतिरिक्त यातायात बल की तैनाती की जा रही है ताकि यातायात सुचारू बना रहे और आमजन को असुविधा न हो।
पुलिस का मानना है कि इन मशीनों के उपयोग से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि चालान प्रक्रिया पारदर्शी और डिजिटल भी बन जाएगी। यह पहल पाली को स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी