
पाली शहर (Pali City) के प्रमुख बाजार सूरजपोल स्थित तरुण ज्वैलर्स (Tarun Jewellers) में बीती 23 जून की रात को हुई लगभग 17 किलो चांदी की चोरी की वारदात का पुलिस ने पांच दिन के भीतर ही खुलासा कर दिया है। इस वारदात में अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय बांसवाड़ा की नकबजन गैंग में टोटल 6 आरोपियों में से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी हैं। इस वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (RJ-12-UA-4616) भी बरामद कर लिया गया है।
कैसे हुई वारदात?
तरुण ज्वैलर्स के संचालक तरुण खजवानीया ने बताया कि 24 जून को सुबह 10:15 बजे जब वे रोजाना की तरह अपने कर्मचारी किशन सिंह के साथ दुकान पहुंचे, तो दुकान के काउंटरों की दराजें टूटी हुई थीं और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जब ऊपर की मंजिलों की जांच की गई, तो बाथरूम की खिड़की व छत के दरवाजे टूटे मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे थे।
चोर दुकान से पायजेब, कड़े, ब्रेसलेट, चेन, अंगूठियां, पायल, बिछुड़ियां, कंदोरे सहित 15 से 17 किलो चांदी के जेवरात चुरा ले गए। गनीमत रही कि दुकान में रखे सोने के गहने एक छुपे स्थान पर सुरक्षित रखे गए थे, जिन्हें चोर हाथ नहीं लगा सके।
पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड
दुकान में लगे CCTV कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। फुटेज के अनुसार, सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच तीन अज्ञात युवक छत से दुकान में प्रवेश करते हैं, बाथरूम की खिड़की से नीचे आते हैं और दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
घटना के तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा (RPS), सहायक पुलिस अधीक्षक उषा यादव (IPS), तथा थानाधिकारी कोतवाली अनिल कुमार बिश्नोई मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। फुटप्रिंट, फिंगरप्रिंट और CCTV फुटेज के आधार पर तकनीकी विश्लेषण प्रारंभ किया गया।
पुलिस टीम का गठन व कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई, जिसमें शामिल थे उपनिरीक्षक आनन्द सिंह चारण, कांस्टेबल जितेन्द्र बागौरा, महेश कुमार, प्रेमसुख, खीयाराम, दयालराम, जोगेन्द्र सिंह सहित टीम ने पाली शहर में रात के समय आने-जाने वाले वाहनों की पहचान के लिए 100 से अधिक CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। इसके आधार पर संदिग्ध बोलेरो वाहन को चिन्हित किया गया, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली।
गिरफ्तार आरोपी – अन्तर्राज्यीय नकबजन
पाली पुलिस ने बांसवाड़ा जिले से अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो मुख्य शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया जिसमें आरोपी बांसवाड़ा जिला निवासी पाड़ला गणेशीलाल, थाना भुगंडा दिनेश (26) पुत्र मनजी मईड़ा भील और राजू (26) पुत्र बापूलाल निनामा भील अन्य 4 आरोपियों की तलाश जारी हैं।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी