पाली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर एलएन मत्री ने की पाली के मतदाताओ से विनम्र व भावनात्मक अपील करते हुये कहा कि हमारे पाली जिले के प्रिय मतदाताओं, लोकसभा आम चुनाव के लिए, जिले के प्रत्येक मतदान बूथ को सरल, सुगम एवं समावेशी मतदान के लिए पूर्णतया तैयार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल के 11 घंटे महत्वपूर्ण है, जो 5 साल का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि अब सभी मतदाताओं की बारी है कि जिले को मतदान के द्वारा एक अभिनव पहचान दिलावाने के लिए 26 अप्रैल के 11 घंटो को ध्यान रखते हुए सभी काम छोड़कर शत प्रतिशत मतदान कर पाली को राजस्थान में अग्रणीय स्थान दिलाये और हमारे सबके पाली का मान बढाने और गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में सहयोगी बने और जो कमी है उसको मिटाया जा सके।
मतदान बढेगा तो और बढेगा पाली का मान
उन्होंने कहा अधिकाधिक मतदान होगा तो पाली का मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी सोचते है कि मेरे एक वोट से क्या फर्क पड़ता है ? लेकिन एक एक वोट की भी ताकत होती है, उन्होंने कहा मतदान आपका अधिकार और कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने मतदाताओ से आह्वान करते हुए कहा कि समस्त युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, प्रवासियों, ट्रांसजेण्डर एवं दिव्यांग मतदाताओं से विनम्र अनुरोध है कि मतदान अवश्य कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान अवश्य प्रदान करें।