
Pali: पाली शहर सहित जिले भर में सावन मास के पहले सोमवार को शिवभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। बरसात के बीच भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कोई छाता लेकर, तो कोई रेनकोट पहनकर शिवालय पहुंचा और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
शहर के प्रमुख शिवालयों – सोमनाथ मंदिर, लखोटिया महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव, निहालेश्वर महादेव, मंडलेश्वर महादेव, पातालेश्वर महादेव, नीलकंठ महादेव, बापू नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, गांधी नगर और राणावास स्थित बिलकेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रहीं।
सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े रहे। मंदिरों में रुद्राष्टाध्यायी और शिव स्तुति के मंत्रोच्चार गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन-अर्चन कर शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भव्य शिव अभिषेक
सावन के इस पावन दिन पर जवाहर नगर पीपली चौक स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भव्य शिव अभिषेक का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह अभिषेक जितेन्द्र मेवाड़ा व विकेश मेवाड़ा की ओर से वैदिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न कराया गया।
पूजन कार्यक्रम पं. ओमदत्त दवे, कुलदीप व्यास, निर्मल दवे और जितेन्द्र व्यास (रोहट) सहित विद्वान आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण धार्मिक विधियों से किया गया। मंदिर परिसर में शिवभक्ति का माहौल भावविभोर कर देने वाला रहा।
मौके पर शांतिलाल चोपड़ा, भविंद्र सिंह, मदन सिंह, कन्हैयालाल जैन, शिव प्रसाद दायमा व मंदिर पुजारी कैलाश पूरी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सिद्धार्थ जी और यश की ओर से श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।
सोशल मीडिया पर भी रही शिवभक्ति की धूम
सावन के पहले सोमवार को शहरवासियों ने शिवालयों में दर्शन करते हुए फोटो, वीडियो और सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की। शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक, पूजन और भक्ति संगीत की रीलों से सोशल प्लेटफॉर्म पर भी श्रावण उत्सव छाया रहा।
बारिश के बावजूद लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गई। पूरे पाली जिले में शिवालयों में श्रद्धा, भक्ति और सामूहिक सहभागिता से भरे इस दिन ने सावन की शुरुआत को विशेष बना दिया।
रिपोर्ट – रविंद्र सोनी