
Pali : पिछले कुछ दिनों से पाली जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिला मुख्यालय की दर्जनों कॉलोनियों में पानी भर गया है। जलभराव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने रविवार को जलमग्न कॉलोनियों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। आयुक्त ने बताया कि जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी के लिए नगर निगम की ओर से विशेष टीमें गठित की गई हैं और 30 से अधिक मेड पंप लगाए गए हैं, जो लगातार जल निकासी का कार्य कर रहे हैं।
तेज बारिश बनी समस्या, राहत कार्य जारी
नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों की मदद से नालियों और खड्डों की सफाई की जा रही है, ताकि पानी की निकासी शीघ्र हो सके। जिन स्थानों पर गड्ढों में पानी भराव है, वहां तत्काल प्रभाव से मिट्टी भरवाने और समतलीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।
आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, विद्युत निगम सहित अन्य विभागों की टीमें भी संयुक्त रूप से राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। बारिश थमते ही दो से तीन दिनों में जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।
वार्डों में तैनात की गई विशेष टीमें
नगर निगम द्वारा प्रत्येक जलभराव प्रभावित वार्ड में विशेष निगरानी दल तैनात किए गए हैं जो मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि सभी जोन प्रभारी, अभियंता, सफाई निरीक्षक एवं मैनपावर क्षेत्रवार तैनात हैं और जरूरत पड़ने पर संसाधनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
पाली नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने कहा —
“जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। यदि आने वाले दो-तीन दिनों में बारिश नहीं होती है तो सभी जलमग्न इलाकों से पानी की निकासी कर दी जाएगी। सभी वार्ड को जल्द से जल्द राहत पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी