रानी| समीपवर्ती दिव्य देव दरबार जनकल्याण सेवा समिति खीमेल के योगी सूरजनाथ महाराज के सानिध्य में नवरात्रि में चले नौ दिवसीय कार्यक्रम की पूर्ण आहुति दी गई। दिव्य देव दरबार जनकल्याण सेवा समिति खीमेल के योगी सूरजनाथ महाराज ने बताया कि नवरात्रि के 9 दिनों तक दरबार में 108 दीपों की अखंड दीप ज्योति का आयोजन किया गया।
साथ ही पंडित हितेंद्रदत्त शास्त्री के सान्निध्य में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन के कल्याण के लिए आहुतियां दी गई। रामनवमी के अवसर पर कन्या पूजन के साथ शिव अभिषेक सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया