जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में संगीत जगत को चिरस्थाई बनाए रखने के उद्वेश्य से डेजर्ट बॉय ढाणी में भीम पणिया म्यूजिल ग्रुप जैसलमेर के तत्वावधान में ’’ एक शाम सदाबहार गीतों के नाम ’’ संगीत कार्यक्रम का भव्य एवं शानदार ढंग से आयोजन रखा गया।
म्यूजिकल ग्रुप जैसलमेर के डॉयरेक्टर भीम पणिया एवं जैसलमेर के वरिष्ठ संगीतज्ञगोविन्द भाटिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संगीत कार्यक्रम के दौरान इसमें नोएडा, दिल्ली,बीकानेर , जयपुर और जैसलमेर से आए सुप्रसिद्व संगीत कलाकारों एस.एस.आनन्द जी, नोएडा से यहा आई सुप्रसिद्व कलाकार पायल मुन्जाल, सरभजीतकौर जयपुर, सुनीलसादी बीकानेर, सींगर ओलीवर नानक बीकानेर, संजूलता नानक,कौशल शर्मा, दलजीत हैपीजी, दिलावरखां जैसलमेर, जोनी सींगर एवं बीकानेर से आयी भावना सारस्वत द्वारा अपने अलग-अलग अंदाज में दिल को छू लेने वाले चुनीदा शानदार फिल्मी नगमों बेहतरीन ढंग से प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसे देख कर प्रांगण में मौजूद सभी संगीत प्रेमी तथा दर्शकगण भाव विभौर से हो उठे एवं पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया।
संगीत कार्यक्रम के अवसर पर प्रारम्भ में सभी अतिथि महानुभावों समाजसेवी भगवानदास खत्री, गजेन्द्र जैन, शौभसिंह रावलोत काणौद, वार्ड नम्बर 34 के पार्षद सिकन्दरखान, समाजसेवी छोटूखां कन्धारी, से.नि. एएसआई किशनाराम, गोल्डन सीटी क्लब के एस.के बोस, पीआरओ विभाग जैसलमेर के से.नि. अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ओम पंवार, मरुश्री एवं रंगकर्मी एवं उद्घोषक विजय बलाणी, महेन्द्र नरुका, पत्रकार एवं रक्तवीर भीमसिहं पंवार के साथ ही जैसलमेर शहर के अन्य मौजीज गणमान्य नागरिकणों दारा विद्या दाहिनी मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संगीत संध्या कार्यक्रम विधिवत् शुभारम्भ किया गया। इसके बाद इन सभी अतिथिगणों का म्यूजिकल गु्रप की ओर से साफा, दुपट्टा तथा सम्मान-पत्र प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस दौरान जैसलमेर जिले में अति दुर्लभ रक्त गु्रप ’’ओ’’नेगटिव का 49 वीं वार स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तवीर भीमसिंह पंवार पत्रकार का भीम पणिया ग्रुप द्वारा विशेष सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि श्री पंवार द्वारा जिले में समय-समय पर सामाजिक सरोकारों के कार्यो में सराहनीय कार्य किया जाता रहा है।
इस मौके पर भीम पणिया म्यूजिकल गु्रप द्वारा सम्मानित अतिथि द्वारा नोएडा, दिल्ली,बीकानेर , जयपुर और जैसलमेर से आए संगीत कलाकारों का सम्मान किया गया। इस संगीत कार्यक्रम का संचालन मरुश्री, रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ छायाकार राजेन्द्र कुमार व्यास समाजसेवी गंगाराम गर्ग तथा जैसलमेर संगीत प्रेमियों के साथ ही देर रात चली इस संगीत संध्या के अवसर पर अच्छी संख्या में संगीत प्रेमी भी उपस्थित रहे। इसमें महिलाओं तथा पुरुषों ने भी बढ़चढ कर अपनी सहभागिता निभाई।
संगीत कार्यक्रम के अन्त में म्यूजिकल ग्रुप जैसलमेर के डॉयरेक्टर भीम पणिया एवं जैसलमेर के वरिष्ठ संगीतज्ञ गोविन्द भाटिया ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कलाकारों ,संगीत प्रेमियों तथा कार्यक्रम में साउण्ड सहयोग के लिए जे.एल.डीत्र साउण्ड जितेन्द्र महेचा व वहां पर उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर