रानीवाड़ा के करड़ा पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बडी कार्यवाही करते हुए भाटीप गांव में नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी के कब्जे से दो किलोग्राम अफीम का दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सांचोर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करड़ा थानाधिकारी दीपसिंह ने कार्रवाई करते हुए भाटीप सरहद से मोटरसाईकिल पर आ रहे एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से दो किलोग्राम अफीम दूध को बरामद कर आरोपी हनुमानाराम पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी भाटीप को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इनका कहना है
जिला एसपी के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देजनर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दो किलोग्राम अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तस्करी मे प्रयुक्त मोटरसाईिकल को भी जब्त किया गया है।
- दीपसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना करड़ा।