भीलवाडा। भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर भारतीय डेयरी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा का दिवाकर धाम माधव नगर में द्वितीय अधिवेशन सांवरलाल माली की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमिक गीत व दीप प्रज्वलन करके किया गया। जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की भोपाल में स्थापना हुई आज 70वें स्थापना दिवस पर इस सदी का देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बन गया है। मुख्य वक्ता के रूप में प्रभास चैधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरस डेयरी भीलवाड़ा में 400 से अधिक मजदूर साथी कार्य कर रहे हैं जिनकी कई समस्याएं हैं इन समस्याओं के बारे में राजस्थान सरकार से बात कर इन्हें दूर करेंगे।
मुख्य अतिथि मोहनलाल सराधना ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर रहना होगा। डर के आगे जीत है। 70 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन कार्य हेतु अधिक समय के समर्पण पर भी बल दिया। संगठन मंत्री हरीश सुवालका ने भी अपना वक्तव्य दिया। डेयरी महामंत्री मानसिंह ने मांग पत्र पर कहा की वर्दी भत्ता सब कर्मियों को एक समान दिया जावे। नियमित कार्मिकों की पदोन्नति समय पर की जावे। मेडिकल की सुविधा सभी सविंदा ठेका कर्मी व अन्य कर्मियों को दी जावे। धुलाई भत्ता व कन्वेंस भत्ता बढ़ाया जावे। अनुकंपा नियुक्ति समय पर दी जावे। अंत में अध्यक्ष सांवरलाल ने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।
निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह राठौड ने भारतीय मजदूर संघ से संबंधित जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया। जिसमें संरक्षक मोहनलाल सराधना, अध्यक्ष सांवरलाल माली, उपाध्यक्ष नानूराम शर्मा इंद्रजीत सिंह रामेश्वर लाल, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, सह कोषाध्यक्ष सूरज करण, संगठन मंत्री मोहम्मद रफीक, प्रचार मंत्री शोभालाल, राकेश सिंह, श्रीमती सुप्रिया गोठवाल, मंजू नायक मंत्री सहित सुरेश सिंह रतनलाल उदयलाल प्रशांत सत्यनारायण वैष्णव निशा योगेश संपत गुर्जर मुकेश गुर्जर सत्यनारायण कोली रामस्वरूप पाटीदार देवी नाथ सदस्य बनाए गए। अधिवेशन के दौरान दिनेश भट्ट, कमलेश हाडा, माया प्रजापत, सांवरमल जोशी, सोनू माली, गोपाल शर्मा, गजल, लोकेश वैष्णव, भैरूलाल जाट, कैलाश चैधरी, संजू राठौड़, अजय माथुर, जगदीश वैष्णव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।