जैसलमेर। सम्भागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पानी बिजली आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में पेयजल एवं बिजली आपूर्ति, और मौसमी बीमारियों, ई-फाइल डिस्पोजल, अवैध खनन, खाद्य पदार्थों में मिलावट, जलसंरक्षण, वर्षा जल संचयन सहित आमजन से जुडे अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से विभागवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए शहर की जनसंख्या, कुल जल उत्पादन, वर्तमान सर्विस लेवल, सप्लाई अंतराल, कार्यरत नलकूपों की संख्या और नल कनेक्शन की संख्या और गर्मी में पेयजल वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। इस पर एसई पीएचईडी ने बताया कि शहर में 72 घंटों में निर्धारित क्षेत्रवार पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
उन्होंने पानी के नल कनेक्शन पर टेप लगाने और अवेध कनेक्शन पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क पेयजल टेंकर के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। सम्भागीय आयुक्त ने जिले में सभी हेंडपम्प को फंक्शनल करने के निर्देश दिए और खराब हेडप्म्पो की माइक्रो मॉनिटरिंग कर तुरंत ठीक करने को कहा।
वहीं गर्मी को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर मेहरा ने कहा कि पानी और बिजली से जुड़े अधिकारी फील्ड में रहें और आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। यदि कोई समस्या आती है, तो जिला कलक्टर के नोटिस में लाएं। लगभग दो घंटे से भी अधिक समय तक चली मीटिंग के दौरान संभागीय आयुक्त का सबसे ज्यादा जोर आमजन को पानी, बिजली और चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने पर रहा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक्टिव रहें और नियमित रूप से ग्राउंड लेवल से फीडबैक लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से फील्ड में रहने और नियमित मॉनीटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में पीएचईडी, जेडवीवीएनएल और चिकित्सा विभाग ज्यादा से ज्यादा फील्ड में रहें और लोगों से सीधा संवाद करने का प्रयास करें।
उन्होंने सीएमएचओ से जिले में सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सकों के स्वीकृत, कार्यरत और रिक्त पदों ओर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस पर सीएमएचओ ने बताया कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है और वार्डों में कूलर, पंखों, पेयजल, आपातकालीन किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है।
इस दौरान मेहरा ने पानी, बिजली, चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा की विस्तृत समीक्षा की। वही उन्होंने कृषि, उधानिकी, वानिकी , जलसरंक्षण, पोधारोपण, खाद्य पदार्थ में मिलावट पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बकाया राजस्व प्रकरण, अवैध खनन, जनसमस्या निस्तारण ओर ई-फाईलिंग पर भी जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने जिले में आवश्यक सेवाओं और जिले में पब्लिक सर्विस डिलीवरी की विस्तृत बिंदुवार जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया, यू आई टी सचिव जितेंद्र नरूका, जिलापरिषद सीईओ भागीरथ विश्नोई, उपखंड अधिकारी पवन कुमार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:कपिल डांगरा, जैसलमेर