बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय फ़्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सेज दिवस के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में फ़्लोरेंस नाइटिंगेल नर्सेज सोसाइटी द्वारा आयोजनों के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारंभ FNNS के अध्यक्ष सुरेश छंगाणी, अचलाराम, हेमंत खत्री, शंकर भवानी व तुलसाराम द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की संयोजक विमला जेलिया ने बताया कि रंगोली में 10 प्रतिभागियों ने तथा मेहंदी में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही चिकित्सालय परिसर व पास में पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाए गए। मेहंदी में प्रथम स्थान मंजु, द्वितीय मीना, तीसरा स्थान विष्णुप्रिया व तनुश्री को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार रंगोली में प्रथम सिमरन व वनीता, द्वितीय पुष्पा तथा तीसरा स्थान इंद्रा व खुशी को प्राप्त हुआ।
क्रिकेट संयोजक लक्ष्मण जीनगर ने बताया कि क्रिकेट में 5 टीमों सीनियर रॉक स्टार ,चैलेंजर रॉक, जिकोंन पायरेस्ट, जीएनएम सुपर जाइंट्स व थार नर्सेज जीएमसी बाड़मेर में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ये मैच 10 ओवर के हो रहे है। मेंहदी रंगोली कार्यक्रम का शुभारंभ फ्लोरेंस नाइटिंगेल संस्था की सचिव संतोष सहारण, कांता चौधरी तथा अरुणा ने किया।