Nirmala Sitharaman ने पेश किया बजट, 12 लाख तक की कमाई पर टैक्स फ्री, जाने बजट की प्रमुख बातें

7 Min Read

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी शनिवार (1 फरवरी, 2025) लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने लगातार 8वां बजट पेश किया है। सीतारमण ने पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट किया है। संसद में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि अब 12 लाख रूपये तक की कमाई पर कोई भी टैक्‍स नहीं देना है। यह बदलाव नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इसके अलावा 75,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल है। ध्यान रहे कि यह राहत केवल सैलरीड कर्मचारियों के लिए है। साथ ही अब सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4 वर्ष का आईटी रिटर्न एकसाथ दाखिल कर सकेंगे। इससे पहले तक यह लिमिट 2 वर्ष थी। अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, 0 से 4 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं होगा। 4 से 8 लाख रुपये पर 5% टैक्स होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा, 8 से 12 लाख रुपये पर 10% टैक्स, 12 से 16 लाख रुपये पर 15% टैक्स, 16 से 20 लाख रुपये पर 20% टैक्स, 20 से 24 लाख रुपये पर 25% टैक्स और 24 लाख रुपये से अधिक पर 30% टैक्स लगेगा।

निर्मला सीतारमण ने सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा, टैक्स छूट की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया है। स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ किया है। लोन देने के लिए कार्ड जारी होंगे। वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि किराये पर लगने वाले TDS की सीमा भी 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी गई है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, किसानों के क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट अब 3 लाख रूपये से बढ़ाकर 5 लाख रूपये की गई है। किसान क्रेडिट से 7 करोड़ से अधिक किसानों को आसान लोन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा, फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्‍य योजना शुरू की जाएगी। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा। राज्य सरकारों के सहयोग से देश के 100 जिलों में यह योजना चलाई जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा, 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी। सीतारमण ने कहा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की क्षमता में वृद्धि होगी। छात्रों की सुविधा हेतु वर्ष 2014 के बाद प्रारंभ हुए पांच IITs में अतिरिक्त अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा। इसमें छात्रावास एवं अन्य व्यवस्थाओं का विकास शामिल है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बिहार में मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इससे 50 हजार हेक्टेयर से ज्‍यादा खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी, ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे।

निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, मखाना के Production, Processing, Value Addition और Marketing को बेहतर बनाने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा। उन्होंने कहा, सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ में निवेश
स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।

बजट की प्रमुख बातें

नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत बड़ा बदलाव 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

स्टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया

पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ दाखिल कर सकेंगे

अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री

टीवी-मोबाइल, दवाएं, भारत में‌ बने कपड़े, चमड़े के सामान और इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी

MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ होगी

स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़, लोन देने के लिए कार्ड जारी होंगे

TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई

सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स छूट की सीमा 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई

किराये पर लगने वाले TDS की सीमा भी 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई

किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ का ऐलान

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई

बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा

राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट

अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटें

AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की सहायता

खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन

लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य

भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे

IITs में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप

अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब

सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी

सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी

जल जीवन मिशन का बजट आउटले 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया

120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू होगी

4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को मदद मिलेगी

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 FDI की मंजूरी

बजट से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति मुर्मू से बजट पेश करने के लिए मंजूरी मांगी। राष्ट्रपति ने बजट को अपनी मंजूरी देते हुए वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

Share This Article
Follow:
Jagruk Times is a popular Hindi newspaper and now you can find us online at Jagruktimes.co.in, we share news covering topics like latest news, politics, business, sports, entertainment, lifestyle etc. Our team of good reporters is here to keep you informed and positive. Explore the news with us! #JagrukTimes #HindiNews #Jagruktimes.co.in
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version