आज यानी 22 जुलाई से संसद में बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में आर्थिक सर्वे 2023-24 (Economic Survey 2023-2024) पेश किया। कल यानी मंगलवार (23 जुलाई) निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। बता दे कि वित्त मंत्री का लगातार 7वां बजट होगा। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में 19 बैठकें होंगी।
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए आर्थिक सर्वे में महत्वपूर्ण बातें बातें गई। इनमें जीडीपी, महंगाई के आंकड़े सम्मिलित है। सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वे पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत के बीच रह सकती है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि 8.2 फीसदी रही है।
#EconomicSurvey 2023-2024 tabled in Lok Sabha by Union Finance Minister @nsitharaman#ViksitBharatBudget #BudgetSession2024 #BudgetSession @FinMinIndia pic.twitter.com/QM3A0z0rFj
— SansadTV (@sansad_tv) July 22, 2024
बजट सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज सावन का पहला सोमवार है। इस पवित्र दिवस पर एक महत्वपूर्ण सत्र का प्रारंभ हो रहा है और सावन के इस पहले सोमवार को मैं देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज संसद का मानसून सत्र का भी आरंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश बहुत बारिकी से देख रहा है कि संसद का यह सत्र सकारात्मक हो, सृजनात्मक हो और देशवासियों के सपनों को सिद्ध करने के लिए एक मजबूत नीव रखने वाला हो।
लोकतंत्र में ऐसी राजनीति का कोई स्थान नहीं है
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र की जो गौरव यात्रा है उसमे ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप मैं देख रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझे और हमारे साथियों के लिए भी ये अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आए और तीसरी पारी का पहला बजट रखें। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सत्र में विपक्षी दलों में कोशिश कि कि मैं संसद में न बोल संकू। लोकतंत्र में ऐसी राजनीति का कोई स्थान नहीं है।
अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, ये बजट हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। ये बजट 2047 के विकसित भारत के सपने मजबूत देने वाला होगा। हर देशवासी के लिए बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। गत 3 वषों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।