पाली जिले (Pali District) की नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना (Pooja Awana) ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और औपचारिक रूप से उनका स्वागत किया गया। SP अवाना ने निरीक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया।
निरीक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक ने VC हॉल में जिलेभर से आए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और माफियाओं की गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भू-माफिया और बजरी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
SP अवाना ने कहा कि जिले में अपराध पर नियंत्रण और आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने के लिए पुलिस को हर स्तर पर मुस्तैद रहना होगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और जनता के साथ संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी उषा यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। SP अवाना ने जवानों से व्यक्तिगत रूप से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना का यह दौरा न केवल प्रशासनिक सक्रियता का संकेत है, बल्कि जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने की दिशा में मजबूत कदम भी माना जा रहा है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी