
Jaisalmer। भारत में हर साल 1 जुलाई को डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में ‘नेशनल डॉक्टर डे’ (National Doctor’s Day) मनाया जाता है, जिन्होंने एक चिकित्सक, एक स्वतंत्रता सेनानी, एक शिक्षाविद् और एक राजनीतिज्ञ के रूप में काम किया। डॉक्टर्स की कड़ी मेहनत, प्रतिभा और अपने पेशे के प्रति समर्पण से भरे मन को सम्मानित करने हेतु श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल ने भी बड़ी धूमधाम से नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया। जिसमे हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स ने केक काटकर सबको बधाईया दी।
कार्यक्रम में श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल के सभी चिकित्सको ने भाग लिया। जिसमे डॉ वी. डी. जेठा (जनरल सर्जरी), डॉ जे. आर. पंवार (निश्चेतन), डॉ. प्रसेन शेनई (सोनोग्राफी), डॉ. दीपिका खत्री (स्त्री रोग), डॉ. अशोक लखारा (फिजिशियन), डॉ. पुष्पेन्द्र राठोड़ (दन्तरोग), डॉ रोहिणी भट्ट (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. कमल जोशी (लेप्रोस्कोपी / दूरबीन सर्जरी), एवं डॉ. शिरीष बाबु (बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ) शामिल थे।
चिकित्सकों की टीम के साथ-साथ स्थानीय प्रबंधन समिति से लक्ष्मीनारायण नागोरी, मनोहर लाल केला, महेश भूतडा एवं सभी पैरामेडिकल स्टाफ एवं प्रबंधन स्टाफ शामिल हुए। इसी क्रम में श्री माहेश्वरी हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक डॉ वी. डी. जेठा ने बताया की जल्दी ही हॉस्पिटल में नियमित रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ की सेवाए भी शुरू हो जाएगी उसी के साथ डॉ जेठा ने डॉक्टर्स की टीम को उनके जुनून, सभी के हित में उनके समर्पण और हमारे समुदाय पर इनके जबरदस्त प्रभाव के लिए इनका धन्यवाद् दिया एवं सभी डॉक्टर्स और उनकी पूरी टीम को पुनः ‘नेशनल डॉक्टर डे की बधाई दी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा