राजसमंद (Rajasamand) जिले के नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में गरबा रास का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक ने की, मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोर व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की पूजा-अर्चना एवं महाआरती से हुई, जिसमें समस्त स्टाफ ने सहभागिता निभाई। इसके उपरांत माता रानी के भजनों और गरबा गीतों पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साक्षी जोशी, नंदू वैष्णव, विजय व्यास, महक पालीवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं गरबा रास में कोमल कुमावत, विद्या लोहार, कनिष्का गोरवा, , प्रतिक्षा जोशी, साधना जोशी और रेणुका जोशी ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम के अंत में संस्था की अध्यक्ष वेणु कौशिक द्वारा विजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन का सफल संचालन उपनिषद ग्रुप प्रभारी डॉ. लीना पालीवाल एवं शैलेश गुर्जर ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत