Nalasopara : महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को घर के फर्श के नीचे टाइल्स के नीचे दफना दिया। यह मामला तब उजागर हुआ जब मृतक के भाई को कई दिनों तक उसका कुछ पता नहीं चला और उसने घर जाकर बदबू महसूस की।
पेल्हार पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विजय चौहान (34) के रूप में हुई है, जो साईं शारदा वेलफेयर सोसायटी, धनिवबाग में अपनी पत्नी चमन उर्फ़ गुड़िया देवी (32) और दो वर्षीय बेटे के साथ रहता था। दंपति की शादी को 10 साल से अधिक हो चुके थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गुड़िया का उसी इलाके में रहने वाले मोनू विश्वकर्मा (33) नामक युवक से अवैध संबंध था। दोनों ने मिलकर विजय को रास्ते से हटाने की साजिश रची और करीब 15 दिन पहले उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए उन्होंने घर में करीब 6 फुट लंबा, 2 फुट चौड़ा और 4 फुट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफनाकर ऊपर टाइल्स लगवा दी ताकि किसी को शक न हो।
विजय के भाई अखिलेश (24), जो बिलालपाड़ा में रहते हैं, ने जब कई बार विजय को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने गुड़िया से बात की। उसने बताया कि विजय काम से कुर्ला गया हुआ है। कुछ ही देर बाद गुड़िया का फोन बंद हो गया और वह गायब हो गई।
अखिलेश जब विजय के घर पहुंचे, तो उन्हें कुछ हिस्सों में नई टाइल्स लगी दिखाई दी और वहीं से तेज बदबू भी आ रही थी। उन्होंने पड़ोसियों की मदद से कुछ टाइल्स हटाईं, जिससे बदबू और तेज हो गई। इसके बाद उन्होंने रविवार रात को पेल्हार पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लोर की खुदाई की, जहां से शव बरामद हुआ। शव की बरामदगी के समय फॉरेंसिक टीम, तहसीलदार और डॉक्टर्स की उपस्थिति में कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वणकोटी ने बताया कि हत्या, साक्ष्य मिटाने और साजिश रचने के आरोप में गुड़िया और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं और उनकी तलाश में सात से अधिक पुलिस टीमें लगाई गई हैं।