भीलवाड़ा। उपनगर पुर के अजहरी ग्राउंड पर मुस्लिम प्रीमियर लीग सीजन 2, सांयकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है। इस बार के सीजन में अपलीशाह चैलेंजर, नाइट सनलाइट डेकोरेशन, पठान रॉयल्स, राजस्थान रॉयल्स, स्टार फाइटर, अली लायंस, बीएमई 11 (भीलवाड़ा मल्टीपल इलेक्ट्रोनिक) सेवन ओसियन राइडर, हैप्पी क्लब, केजीएन कैपिटल सहित कुल 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं।
9 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का 25 जून को फाइनल मैच के साथ समापन होगा। प्रतियोगिता के शुरुवात में हाफिज शाकिर पठान ने कुरआन की तिलावत की एवम मुख्य अथिति के तौर पर आए हुए इब्राहिम पठान ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
इस अवसर पर रफीक जिलानी, अख्तर अली सैयद, जाबिर अंसारी, अजीज उस्ताद, अफजल नीलगर, रफीक पठान, जाकिर मंसूरी, यूसुफ मेवाती सहित कई मेहमान मौजुद रहे। इब्राहिम पठान गोल्डन इंजीनियरिंग वर्क्स एवं रफीक पठान संपादक दैनिक दास्ताने भीलवाड़ा ने टूर्नामेंट स्पॉन्सर के रूप में हिस्सा लिया। वहीं इमरान नीलगर जीएन क्लिनिक एवम हेल्थ केयर यूनिट की तरफ से आयोजन के लिए एलईडी वाल एवम पीने के पानी का इंतजाम किया गया।
साथ ही एसआरके फिट एंड हैंड वर्क से शाहरुख मंसूरी, रोशनकार्ड डेकोर भीलवाड़ा से शब्बीर कुरैशी, गोलू हेयरकट सैलून से गोलू शाह, केजीएन टिंबर से जाहिद नीलगर, गोल्डन ऑटो गैस इब्राहिम पठान, अपली शाह चैलेंजर टीम ऑनर के रूप में रेनू स्टील एंड फर्नीचर से इकबाल मंसूरी एवम डीएस कार डेकोर से शब्बीर कुरेशी, सेवन ओसियन राइडर टीम से अब्दुल हमीद, स्टार फाइटर्स टीम से शा इंजीनियरिंग वर्क वाले मोईन मंसूरी, केजीएन इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक से इमरान देशवाली, बीएमई 11 टीम से भीलवाड़ा मल्टीपल इलेक्ट्रॉनिक वाले वसीम नीलगर, राजस्थान रॉयल टीम से राजस्थान स्प्रे पेंटिंग वाले रफीक पठान,पठान रॉयल्स टीम से जाकिर टेंट हाउस वाले अमजद खान, सद्दाम पठान, केजीएन कैपिटल से नईम शाह,
केजीएन कार सर्विस वाले इमरान शाह, नाइट सनलाइट डेकोरेशन से अनवर अंसारी, अली लाइंस से ताहिर डायर, ताहिर मंसूरी, हैप्पी क्लब टीम से एसएम इंजीनियरिंग वाले सद्दीक मंसूरी, केजीएन टिंबर से जाहिद नीलगर आदि ने इस टूर्नामेंट में स्पॉन्सर और ऑनर के रूप में हिस्सा लिया।
आयोजकर्ताओं के रूप में रफीक पठान, रमजान खान, फरीद डा, सलीम मंसूरी, इकबाल मंसूरी, शान अली, महबूब खान, इरफान खान, आजाद पठान, शाहरुख मंसूरी, सोनू खिलची, शौकत मंसूरी, अब्बास शाह, सहादत शाह एवं जूनियर टीम ने मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा