
मुंबई (Mumbai) शिव विधि एवं न्याय सेना ने शिवसेना प्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे की सहचारिणी और सभी शिवसैनिकों के लिए प्रेरणास्रोत रश्मिताई ठाकरे (Rashmitaiji Uddhavsaheb Thackeray) को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संगठन की पदाधिकारी एडवोकेट सुरेखा गायकवाड़, एडवोकेट मनोज कोंडेकर, एडवोकेट स्वप्ना प्रमोद कोडे, वर्षा जगताप और एडवोकेट दर्शना जोगदनकर उपस्थित थीं। रश्मिताई ठाकरे अपने सरल, स्नेही और कार्यकर्ताओं को स्नेह से जोड़ने वाले स्नेही स्वभाव के कारण महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। वे हर कदम पर पार्टी प्रमुख उद्धवसाहेब ठाकरे का पूरा साथ देते हुए पुरज़ोर समर्थन कर रही हैं और उनका कार्य महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से, संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और भविष्य में सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।