नोएडा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को गिरफ्तार किया गया है। धोनी ने दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था। आरोप है कि मिहिर दिवाकर ने एक क्रिकेट अकादमी शुरू की थी और इसके लिए धोनी के नाम का गलत इस्तेमाल किया था। धोनी ने यह शिकायत अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ रांची जिला अदालत में की थी। मिहिर दिवाकर और सौम्य दास इस कंपनी के डायरेक्टर हैं।
दिवाकर को जयपुर पुलिस ने जयपुर में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए धोनी के नाम का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में हिरासत में लिया है। एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2021 को आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के साथ अपना संबंध खत्म कर लिया था। आरोप है कि इसके बाद भी दिवाकर ने भारत और विदेशों में क्रिकेट अकादमियों का संचालन और धोनी के नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था। उसने कथित तौर पर एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी और एमएस धोनी स्पोर्ट्स अकादमी जैसी अकादमियों के लिए फ्रेंचाइजी फीस भी ली थी।