भीलवाड़ा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल गर्ल्स आजाद नगर के फादर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच महेश स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। फाइनल मैच एमपीएस वॉरियर तथा एमपीएस सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें सुपर किंग्स टीम विजेता रही। मैच में बेस्ट बॉलर का अवार्ड अस्तित्व चांडक को, बेस्ट बैट्समैन यश शर्मा को, बेस्ट फील्डर निखिल शर्मा को, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब योगेंद्र चैधरी को, तथा मैन ऑफ द मैच नीरज कुमार दाधीच को दिया गया।
खेल के अंपायर दीपक सुवालका और दिव्यांशु सुराणा थे इस अवसर पर महेश सेवा समिति के अध्यक्ष श्री ओम जी नाराणीवाल तथा अन्य सदस्यों ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। अध्यक्ष ओम नाराणीवाल ने कहा कि इस मैच में हमने सभी खिलाड़ी अभिभावकों में खेल भावना परिश्रम और सहयोग की अद्वितीय भावना देखी है। सचिव राजेंद्र कचोलिया ने कहा कि हर एक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खेल प्रतिभा को उजागर किया है। कृष्ण गोपाल जाखेटिया ने कहा खेल से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं।
प्रहलाद राय हिंगड़ ने कहा सभी अभिभावकों का खेल के प्रति उत्साह और लगन बहुत ही सराहनीय है। केदारमल जागेटिया ने कहा इस प्रकार के खेल आयोजन से विद्यालय तथा अभिभावकों के बीच अच्छे संबंध स्थापित होते हैं। दिलीप तोषनीवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन एक नई पहल का प्रारंभ है। चंद्र प्रकाश काल्या ने कहा सभी खिलाड़ी अभिभावक अन्य अभिभावकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर एसएमपीएस की प्राइमरी विंग की प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पा खंडेलवाल तथा चेतन जैन सर उपस्थित थे। माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अल्पा सिंह ने कहा कि विद्यालय समिति के सदस्यों ने खेलों के प्रति हमेशा ही प्रोत्साहन तथा समर्थन दिया है उनके सहयोग तथा मार्गदर्शन के बिना यह क्रिकेट लीग संभव नहीं थी। अभिभावकों ने अपने खेल कौशल और समर्पण से हमें गर्वित किया है। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती रुचि रस्तोगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्पा जैन ने किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल,भीलवाड़ा