भीलवाडा। नाथद्वारा सराय झूलेलाल कॉलोनी स्थित पूज्य दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल सनातन मंदिर में सोमवार को मासिक चंद्र महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन पूज्य दादा साहेब हेमराज मल सेवा समिति के तत्वावधान में महंत भगत टेऊंराम के सानिध्य में किया गया। सिंधी समाज के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि सायंकाल भगवान झूलेलाल की स्तुति में पंजड़ों की प्रस्तुति, भजन-संगत, आरती, और पल्लव सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। इन धार्मिक क्रियाकलापों ने मंदिर परिसर को भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया।
समारोह के दौरान समाजसेवी प्रकाश दासवानी ने मन्दिर में विभिन्न उपयोगी सामग्री भेंट की, जबकि हरीश रामनानी ने मन्दिर के निर्माण कार्य हेतु धनराशि देने की घोषणा की। इस प्रकार के योगदान ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। समिति के अध्यक्ष गुलशन कुमार विधानी और महामंत्री हरीश सखरानी ने वरिष्ठ समाजसेवियों हीरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, प्रकाश दासवानी, और हरीश रामनानी को माल्यार्पण कर और भगवान झूलेलाल की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस आयोजन में पप्पू भगत, रमन महाराज, कालू भगत, चंद्रप्रकाश नंदवानी, हेमंत भगत सहित कई श्रद्धालु भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस धार्मिक पर्व की शोभा बढ़ाई और सामूहिक पूजा में भाग लिया। मासिक चंद्र महोत्सव के इस कार्यक्रम ने सभी को एकजुट किया और धर्म एवं संस्कृति के प्रति उनकी आस्था को और मजबूत किया।