प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बशीरहाट से भाजपा उम्मीदवार और संदेशखाली पीड़ितों में से एक रेखा पात्रा को फोन किया। मोदी ने रेखा पात्रा से कहा कि आप बड़ा दायित्व निभाने जा रहीं हैं। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि लगता है कि राम जी का हाथ मेरे सिर पर है। फिर पीएम मोदी ने कहा कि लगता है कि माता-बहनों का हाथ मेरे सिर पर है। रेखा ने कहा कि संदेशखालियों के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। हम वोट दे सकेंगे। आपका बहुत धन्यवाद कि आप हमारे साथ आए।
मोदी ने रेखा से कहा कि आपकी बात चुनाव आयोग तक पहुंचेगी। चुनाव आयोग आपकी पीड़ा समझेगा कि आपने 2011 से वोट नहीं दिया है। ऐसा लग रहा है कि आपको उम्मीदवार बनाकर हमने बड़ा काम किया है। आप जरूर दिल्ली पहुंचोगे और चुनाव जीतोगे। हमारी लड़ाई पूरे बंगाल के सम्मान के लिए है। पश्चिम बंगाल की सरकार हमारी योजनाओं का नाम बदल देती है और उसे लागू भी नहीं होने देती।