
जैसलमेर। विधायक छोटूसिंह भाटी (Chhotu Singh Bhati) ने ग्राम पंचायत शास्त्रीनगर में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत लोकार्पण कर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के संकल्प को साकार किया। उन्होंने कहा कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रवासियों के लिए त्वरित प्राथमिक उपचार व स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उससे पूर्व ग्राम पंचायत हमीरा एवं ग्राम पंचायत शास्त्री नगर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में सहभागिता कर उपस्थित जनसमुदाय को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। विधायक भाटी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास व कल्याण की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा