
पाली शहर (Pali City) की कई कॉलोनियों में पिछले 20 दिनों से जारी जलभराव की समस्या को लेकर विधायक भीमराज भाटी ने सुंदर नगर, वृंदावन नगर सहित विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियां सुनीं और समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
तेज बारिश के बाद भी नगर निगम की लापरवाही और अनदेखी के कारण लगभग 30 से अधिक कॉलोनियों में पानी की निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसके चलते लोगों को जनजीवन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा पा रहे, वहीं बरसाती पानी में खड़े रहना बीमारियों को आमंत्रित कर रहा है।
विधायक भीमराज भाटी ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल बुलाकर नालों की सफाई और स्थायी नाला निर्माण के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जलभराव नगर निगम की कार्यप्रणाली में कमी और लापरवाही का परिणाम है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति पुनः उत्पन्न न हो। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की ओर से राहत कार्यों में देरी पर गहरा रोष व्यक्त किया और विधायक के दौरे के बाद उम्मीद जताई है कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी