बाड़मेर। उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई (K.K. Vishnoi) ने सोमवार (16 दिसम्बर, 2024) को कालीबाई भील, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत राजकीय महिला विद्यालय, बाड़मेर की 29 मेघावी छात्राओं को स्कूटी की चाबी प्रदान की। इन छात्राओं को हेमलेट भी दिए। इसके साथ ही इन स्कूटी का पंजीयन करके इनको सुपुर्द किया।
इस दौरान बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उप वन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, बाला राम मूढ़,धन सिंह मोसेरी, रमेश सिंह इंदा,कैलाश कोटड़िया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।