राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड के भंवार गांव निवासी शिवराम और उनके परिजनों ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को पुलिस थाना सेड़वा की जांच बदलकर पुनः नई सिरे से जांच करने के पवन से ज्ञापन सौंपा है। दरअसल पीड़ित शिवराम व उनके परिजनों का कहना है कि स्थानीय निवासी छगाराम बिश्नोई व शिवराम के बीच कई महीनो से जमीनी विवाद था।
जिसके बाद तहसीलदार,पटवारी मौके पर पहुंचे उस विवादित जमीन का जायजा लिया गया। जिसमें दस्तावेज के आधार पर वो जमीन शिवराम के हिस्से में आई । उसके बाद छगाराम बार बार शिवराम को जान से मारने की धमकीया दे रहा है कि जल्द ही जमीन को छोड़ दे।
बता दे शिवराम के परिजनों का कहना है कि धमकियों के बाद हमने सेड़वा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद हम आज एसपी ऑफिस पहुंचे हैं और ज्ञापन के बाद एसपी नरेंद्र मीणा ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और धमकी देने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर