साउथ कोरिया से एक बड़ी सामने आई है। यहां एक लीथियम बैटरी संयंत्र में भीषण आग लग जाने से 20 लोगों की मौत हो गई है। खबरों की माने तो 23 लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग सुबह करीब 10:30 बजे लगी और दोपहर करीब 3 बजे आग पर काबू पाया। यह घटना साउथ कोरिया की राजधानी सियोल के दक्षिण ह्वासोंग में लीथियम की बैटरी फैक्ट्री में हुई है।
बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 70 लोग मौजूद थे। बता दे, अग्निशामक दल ने आग लगने के चार घंटे से भी अधिक समय बाद आग पर काबू पाया और प्लांट में जाकर शवों को बरामद किया।
#BREAKING । साउथ कोरिया में एक बैटरी प्लांट में भीषण आग, लीथियम बैटरी के प्लांट में लगी आग. 16 लोगों की मौत#SouthKorea #BatteryPlant #Lithium #Fire pic.twitter.com/JVQ2OUMtbV
— NDTV India (@ndtvindia) June 24, 2024
साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी Yonhap News के मुताबिक, सियोल से 45 किलोमीटर दक्षिण में ह्वासोंग में लिथियम बैटरी निर्माता एरिसेल के प्लांट में सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे आग लगी। साउथ कोरिया के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 23 लापता लोगों में से 20 विदेशी नागरिक हैं, जिनमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं।
खबरों की माने तो आग लगने वाली बिल्डिंग के अंदर करीब 35,000 बैटरी रखी थी। इस घटना के बाद साउथ कोरिया की सरकार ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। मीटिंग में आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्री ली सांग-मिन ने सभी संबंधित सरकारी एजेंसियों और स्थानीय सरकारों से आग बुझाने और जीवित बचे लोगों को बचाने का आदेश दिया।
(3rd LD) About 20 bodies found at battery plant fire site: firefighters https://t.co/3I2AWCyZZ3
— Yonhap News Agency (@YonhapNews) June 24, 2024