भीलवाड़ा। आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 नवंबर को भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में आयोजित होने जा रहा है। सामूहिक विवाह सम्मेलन सचिव सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर वर वधु की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही विवाह सम्मेलन को लेकर संचालन कमेटियां भी गठित की जा रही है।
विवाह पंजीयन वर वधु के रजिस्ट्रेशन की तिथि 30 अक्टूबर तक रखी गई है। कार्यक्रम संयोजक गौरव आचार्य ने बताया कि आचार्य समाज में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर उत्साह बना हुआ है। विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आचार्य समाज के प्रत्येक समाज बंधुओं को सम्मेलन में अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी की जा रही है। इस हेतु भव्य तैयारियां की जा रही है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर-वधूआंे को संत महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 हंसाराम महाराज, श्री श्री 1008 लक्ष्मणदास महाराज, श्री श्री 1008 महन्त मोहन शरण महाराज एवं सम्मानित अतिविशिष्ट अतिथिगण भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस एवं पूर्व राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा, जहाजपुर-कोटड़ी विधायक गोपीचन्द मीणा, माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, गंगापुर-सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, आसीन्द विधायक जब्बत सिंह सांखला, शाहपुरा बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का आशीर्वाद मिलेगा।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल