मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘भैयाजी’ में मनोज बाजपेयी की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है। बता दे, फिल्म ‘भैया जी’ प्रेम और रिश्तों के खोने के इमोशन पर आधारित है।
फिल्म ‘भैया जी’ के किरदार में मनोज बाजपेयी का लुक बहुत जबरदस्त लग रहा है। इस फिल्म में मनोज के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन मुख्य किरदार में है।
‘भैया जी’ के रिलीज से पहले मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ”थिएटर्स और आपके करेजे में खलबली मचाने के लिए, कल आ रहे हैं भैया जी!”
Theatres aur aapke kareje mein khalbali machane ke liye, kal aa rahe hain Bhaiyya Ji!
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 23, 2024
Unse milne ke liye,
Book Your Tickets Now.🎟️
🔗 : https://t.co/nCWiyk8npT#BhaiyyaJi in cinemas tomorrow.#MB100@Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu… pic.twitter.com/c3ltfKtO3z
बता दे कि फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व सिंह कारकी ने किया है। इससे पहले वह मनोज की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का डायरेक्शन भी कर चुके हैं। फिल्म ‘भैया जी’ के निर्माता विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा वायपेयी और विक्रम खाखर है। वही, फिल्म के सह-निर्माता भावेश भानुशाली और नवीन क्वात्रा है। यह फिल्म भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज के बैनरतले निर्मित है।
आपको बता दे, इस फिल्म की कहानी दीपक किंगरानी ने लिखा है, तो फिल्म के गीत डॉ. सागर और तूलिका उपाध्याय ने लिखा है। ‘भैयाजी’ में संगीत मनोज तिवारी, दीपक ठाकुर और तूलिका उपाध्याय ने दिया है। यह फिल्म मनोज वायपेयी के लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि 30 साल के करियर में यह उनकी 100वीं फिल्म है।
फिलहाल, बॉक्स ऑफिस पर ‘भैया जी’ का सामना राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ से है, जो 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वही, वर्क फ्रंट की बात करे तो मनोज बाजपेयी इन दिनों ‘द फैमिली मैन 3’ सीरीज की शूटिंग व्यस्त है।