तिरुवनंतपुरम। केरल के एक सरकारी अस्पताल में लिफ्ट से जुड़ी एक घटना सामने आई है। यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में शनिवार को इस लिफ्ट में रविंद्रन नायर नाम के एक 59 वर्षीय शख्स फंस गए। वह पास के तिरूमाला के रहने वाले हैं। इसके बाद अस्पताल बंद हो गया। सभी लोग अस्पताल से चले गए। फिर अगले दिन रविवार होने के कारण भी अस्पताल में कोई नहीं आया।
इस दौरान लिफ्ट का दरवाजा खटखटाते-खटखटाते नायर बेहोश हो गए। सोमवार सुबह जब टेक्निशियन ने लिफ्ट का दरवाजा खोला तो उसमें नायर बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। उनको देखकर टेक्निशियन और आसपास के लोगों के होश उड़ गए। फिर आनन-फानन में नायर को अस्पताल के इमर्जेंसी विभाग में भर्ती करवाया गया। अब उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घर नहीं लौटने के कारण नायर के परिवार ने शनिवार को पुलिस में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
उनका मोबाइल फोन खराब हो गया था और इस कारण वह लिफ्ट में खुद के फंसने के बाद किसी से संपर्क नहीं कर सके। पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।