Jaisalmer। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल (Dr. Rajendrakumar Paliwal) ने जैसलमेर शहरी क्षेत्र में एनसीडी स्क्रीनिंग, एनसीडी सर्वे, मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी कार्य, टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग, बलगम सैंपल संग्रहण, संवेदनशील जनसंख्या सर्वे, नियमित टीकाकरण के साथ ही समस्त विभागीय कार्यक्रमो और गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ पालीवाल द्वारा स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारियों, विभागीय कार्मिकों तथा आशाओं के कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य सूचकांक में अपेक्षित सुधार के लिए सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय के साथ सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए, उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को निरामय राजस्थान कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार तथा मौसमी बीमारियों के लिए बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जैसलमेर शहरी क्षेत्र में स्थित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दवा, उपचार सहित तमाम चिकित्सा व्यवस्थाएं पुख्ता रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो चिकित्सा संस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा