केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार (15 मई, 2024) की सुबह दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. वह बीते कई दिनों से एम्स में वेंटिलेटर पर थीं. माधवी राजे सिंधिया का पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज चल रहा था. वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं. उनका अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किया जाएगा। वही, माधवी राजे के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है.
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति!’
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 15, 2024
मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने… pic.twitter.com/I8dWlrxd68
वही, माधवी राजे के निधन पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा , ‘केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की मां एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता माधवीराजे सिंधिया के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माँ एवं ग्वालियर राजपरिवार की राजमाता श्रीमती माधवीराजे सिंधिया जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) May 15, 2024
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ…
इसके अलावा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी राजमाता माधावी राजे के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी आदरणीया राजमाता माधवीराजे सिंधिया जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ॐ शांति!’
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की माताजी आदरणीया राजमाता माधवीराजे सिंधिया जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है।
— Diya Kumari (Modi Ka Parivar) (@KumariDiya) May 15, 2024
ईश्वर, दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।… pic.twitter.com/hZ77kUa00Q
कैबिनेट मिनिस्टर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी माधवी राजे के निधन पर शोक व्यक्त किया और एक्स पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्ता हुआ. मैं ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.’
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्ता हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना…
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) May 15, 2024
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एक्स पर लिखा, ‘राजमाता साहब ग्वालियर, श्रीमती माधवी राजे जी का परलोक गमन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है. भगवान से प्रार्थना है कि वो उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति ॐ.’
राजमाता साहब ग्वालियर, श्रीमती माधवी राजे जी का परलोक गमन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) May 15, 2024
भगवान से प्रार्थना है कि वो उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
॥ ॐ शांति ॐ ॥ pic.twitter.com/deqbXZ1txO
नेपाल के शाही परिवार से था संबंध
जानकारी के मुताबिक, माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से था. उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के 15वें प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्हें प्रिसेंस किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता था. उनका विवाह वर्ष 8 मई 1966 में ग्वालियर के महाराजा पिता माधवराव सिंधिया से हुआ था.