पिंडवाड़ा। माधव विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए “एजुकेशन समिट 2024” अवार्ड मिला । यह समिट न्यूज़ चैनल 18 द्वारा आयोजित किया , जो 25 मई 2024 को जयपुर स्थित द ललित में हुआ ।
इस भव्य आयोजन में राजस्थान के शिक्षा मंत्री (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग के मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस समिट में राजस्थान के कई प्रमुख विश्वविद्यालयो ने भी हिस्सा लिया ।
शिक्षा सम्मेलन में माधव विश्वविद्यालय को शामिल करने और माधव विश्वविद्यालय को दिलावर के हाथों “एजुकेशन समिट 2024” अवार्ड मिलने पर ख़ुशी जाहिर की।
यह पुरस्कार शिक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्टता के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनगिनत योगदानों का प्रमाण है। यह सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. (डॉ.) एस एन शर्मा, प्रेसीडेन्ट प्रो. (डॉ.) राजीव माथुर, रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत, रिसर्च अधिष्ठाता डॉ. पवन कुमार, एडवाईजर जे.बी. शर्मा एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने विश्वविद्यालय के संस्थापक को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित, पिंडवाड़ा