यूनिवसिर्टी व इंडस्ट्री साझेदारी के तहत, ‘माधव विश्वविद्यालय’ द्वारा ‘जे.के. लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड’ बनास के प्लांट में सीनीयर अधिकारियों के लिए तनाव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रेनिंग प्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉ अतुल मिश्रा, योग-प्राकृतिक चिकित्सा संकाय के प्रोफेसर डॉ अनिल योगी तथा शिक्षा संकाय के प्रोफेसर डॉ सुजान पटेल उपस्थित थे।
ट्रेनिंग प्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉ अतुल मिश्रा ने बताया कि माधव विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य व उनके प्लेसमेंट को लेकर काफी गंभीर है। इसीलिए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए जे.के. लक्ष्मी सीमेंट के साथ एक ऐसी पहल की है जिसके अन्तर्गत न केवल विद्यार्थी इंडस्ट्री के अनुभव को प्राप्त करेंगें बल्कि इंडस्ट्री भी विश्वविद्यालय से कई प्रकार के लाभों को प्राप्त करेंगी।
डॉ मिश्रा ने बताया इसी समझौते के तहत जे.के. लक्ष्मी सीमेंट बनास के सीनीयर अधिकारीयों के लिए तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें माधव विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रोफेसर डॉ अनिल योगी, जो कि एक कोरपोरेट ट्रेनर भी है, ने वर्तमान समय में तनाव के मुख्य कारणों पर प्रकाश डालते हुए, तनाव प्रबंध व हैप्पीनैस के विज्ञान के बारे में अधिकारियों को बताया तथा उनको योग के कई ऐसे अभ्यास करवायें, जिससे प्रतिभागियों ने तनाव प्रबंधन के साथ-साथ खुश रहने के गुर सीखे।
इस संबध में ‘जे के लक्ष्मी सीमेंट’ के एचआर हैड प्रवीण पाठक ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोगाम में लगभग 60 सीनीयर अधिकारी उपस्थित रहें, जिनकी सकारात्मक फीडबैक के चलते भविष्य में और भी कर्मचारियों को इस ट्रेनिंग में शामिल किया जायेगा।
डॉ सुजान पटेल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी कर्मचारियों को माधव विश्वविद्यालय में चल रहें कोर्स की जानकारी दी ताकि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट कर सकें। तथा विश्वविद्यालय के चेयरमेन प्रो. डॉ राजकुमार राणा के विजन कॉरपोरेट और विश्वविद्यालय की साझेदारी को आगे बढाते हुए ‘जे.के. लक्ष्मी सीमेंट’ के कर्मचारियों के लिए फीस में विशेष छूट दी जायेगी साथ ही सभी कर्मचारीयों को ‘माधव विश्वविद्यालय’ भ्रमण के लिए आमंत्रित किया।