जालोर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान स्वीप गतिविधि के तहत महिला मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर महिला मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वीप गतिविधि के तहत आहोर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता जागरुकता अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वोटर हेल्पलाइन, केवाईसी, सक्षम व सी-विजिल के बारे में जानकारी देते हुए वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करवाकर मतदाता सूची में नाम होने अथवा नहीं होने के संबंध में जांच करवाई गई।
अभियान के तहत महिला मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाकर 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत 8 अप्रेल तक विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर ईएलसी क्लब द्वारा मतदाता जागरुकता के लिए विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाये जाकर नव मतदाताओं को 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
स्वीप गतिविधि के तहत नव मतदाता जागरुकता के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालेार में मतदान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन कर नव मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। गतिविधि प्रभारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा एनएसएस के विधार्थियों ने एनएसएस प्रभारी खिंवराज शर्मा के नेतृत्व में 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। संस्था प्रधान चैनकरण सिंह करणोत ने विद्यार्थियों को मतदान जागरुकता में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय कार्मिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।