राजस्थान CET 12th लेवल परीक्षा 22,23 और 24 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सरकारी नौकरियों के लिए पात्रता परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मंगलवार से CET की परीक्षा शुरू हो रही है जिसको लेकर परीक्षार्थी अपने एग्जाम सेंट्रो पर पहुंचने के लिए रवाना हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि राज्य सरकार की बसें भी कम पड़ती नजर आ रही है।
रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह 4:00 बजे से ही परीक्षार्थियों की लंबी कतारे लग गई है। रोडवेज बस प्रशासन द्वारा बाड़मेर से जोधपुर तक बसें लगाई गई है जबकि ज्यादातर परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर अजमेर होने के कारण परीक्षार्थी विरोध प्रदर्शन करें है उनका कहना है कि सुबह 4:00 बजे से लंबी कतारें लगाकर बैठे हैं जबकि प्रशासन द्वारा यहां से 10 बसे परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल लगाई है लेकिन सुबह से एक भी बस हमें नजर नहीं आई जिसके चलते यहां पर परीक्षार्थी धरने पर बैठे हैं और उनकी मांग है की ज्यादातर परीक्षार्थियों का सेंटर अजमेर होने के कारण सीधी बसे बाड़मेर से अजमेर लगाई जाए ताकि सभी परीक्षाओं को जाने में आसानी हो। जानकारी मिलने के बाद वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा पुलिस प्रशासन व आरएसी की टीम मौके पर पहुचे जहा परीक्षार्थियों से समझाइ की और बस सेवा को आश्वस्त भी किया गया।
रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल बाड़मेर