आबूरोड। गुजरात में परिवहन होने वाली शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड रीको पुलिस की सजगता से शनिवार देर रात को कंटेनर में एलइडी की आड़ में चंडीगढ़ से गुजरात के पोरबंदर जा रहे शराब के 1003 कार्टन बरामद कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार का लिया गया। बरामद शराब का मूल्य करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए आंका गया है।
रीको थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में मावल चौकी पर नाकेबंदी की गई। इस दौरान सिरोही की तरफ से आ रहे कंटेनर को रोक कर जांच की गई। कंटेनर में एलइडी की ओट में छुपा कर रखी गई चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 1003 कार्टन पाए गए। कंटेनर चालक बाड़मेर के सिणधरी निवासी खुमाराम पुत्र खरडाराम जाट को गिरफ्तार कर लियाग या। बरामद शराब का मूल्य एक करोड़ 15 लाख रुपए आंका गया है।
पुलिस के अनुसार शराब को चंडीगढ़ से भरकर गुजरात के पोरबंदर ले जाया जा रहा था। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। जिसके चलते शराब तस्करी के परदे के पीछे के किरदार जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।