
भीलवाड़ा (Bhilwara) लायंस क्लब भीलवाड़ा ने आज अपने मुख्यालय लायन भवन, सुभाषनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस सादगी और सम्मान के साथ मनाया। इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष लायन पवन पंवार (एडवोकेट) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए सभी नागरिकों में देशभावना होना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर लॉयन सुधीर राठी ने आमजन से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया। लॉयन निशान्त जैन एवं लॉयन दिलीप तोषनीवाल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट ललित सांखला ने किया। क्लब के सचिव लॉयन राजेश ढाका ने बताया कि इस अवसर पर क्लब के लायंस आई हॉस्पिटल के चेयरमैन जेके बागडोदिया, सुधीर राठी, डॉ. पीएम बेसवाल, जीसी जैन, वीके मानसिंहका, अजय भण्डारी, लक्ष्मीलाल लाल चौधरी, रमेश बांगड़, एनके जिन्दल, विनोद जैन, चांदमल सोमाणी, जेपी अग्रवाल, हेमन्त कोठारी, आरपी बल्दवा, राजकुमार त्रिवेदी, प्रवीण गर्ग, केसी अजमेरा, ओपी काबरा, जेपी अग्रवाल, राकेश पगारिया, हेमन्त मानसिंहका, त्रिलोक सोनी, रामगोपाल अग्रवाल, रामगोपाल पारीक, बीजी झंवर, सुरेन्द्र कुमार जैन, अतुल पारीक सहित लायंस क्लब भीलवाड़ा एवं अन्य क्लबों के अधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।