राजस्थान के बाड़मेर जिले में मनरेगा श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के जरिए मनरेगा में रोजगार की मांग कर सकेंगे। इसके लिए जिला कलक्टर टीना डाबी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने बुधवार (29 जनवरी, 2025) को दरूड़ा ग्राम पंचायत से MY NREGA APP लॉन्च किया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मनरेगा आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त भी जुड़े। उन्होंने जिला परिषद सीईओ की इस अभिनव पहल की सराहना की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मनरेगा श्रमिकों के लिए एप विकसित करके सराहनीय पहल की है। अब तक मनरेगा में रोजगार की मांग करने के लिए फार्म संख्या-6 में आवेदन करना पड़ता था। इस नवीन पहल की वजह से श्रमिक अपने घर से मोबाइल एप के माध्यम से रोजगार की मांग कर सकेगा। इससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह मोबाइल एप काफी मददगार साबित होगा। कई ग्राम पंचायतों का क्षेत्रफल काफी बड़ा होने के कारण श्रमिकों को ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचने में अधिक समय लगता है। उनके लिए एप खासा मददगार साबित होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने कहा कि बाड़मेर जिले में श्रमिकों की सहुलियत के लिए मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके माध्यम से परिवार का कोई भी सदस्य स्वयं एवं अन्य सदस्यों केे लिए आनलाइन रोजगार की मांग कर सकता है। इसकी प्रभावी मोनेटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको शुरूआती ट्राइल के दौर पर पांच ग्राम पंचायतों में लागू किया जाएगा। इसके उपरांत अन्य ग्राम पंचायतों में इसको लागू किया जाएगा।
इस दौरान मनरेगा के अधिशाषी अभियंता अक्षय पांचल ने माई नरेगा बाड़मेर एप को डाउनलोड करने के साथ रोजगार की मांग करने की प्रक्रिया के बार में विस्तार से अवगत कराया। इससे पहले दरूड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया, सरपंच सरपंच पेंपी देवी ने MY NREGA APP लॉन्च किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता रामलाल जैन, सहायक विकास अधिकारी भीमसिंह, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुमार, एप डवलपर पल्लव जोशी, लेखाकार चंपालाल,एमआईएस मैनेजर नेतसिंह, विनोद खत्री, पोकर राम कुमावत उपस्थित रहे।
बाड़मेर की अभिनव पहल
MY NREGA APP की लॉचिंग के समय मनरेगा आयुक्त पुष्पा सत्यानी एवं अतिरिक्त आयुक्त जुगलकिशोर मीणा ने बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी की अभिनव पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे श्रमिकों को रोजगार की मांग करने में सहुलियत होगी। उन्होंने अन्य जिलों से बाड़मेर की तर्ज पर नवाचार करने की बात कही।
इस दौरान मीना देवी समेत अन्य श्रमिकों ने मनरेगा आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त एवं जिला कलक्टर से अपने अनुभव साझा करते हुए मोबाइल एप डाइनलोड करने एवं रोजगार की डिमांड करनेे की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब उनके लिए आसानी हो गई है। उन्होंने रोजगार के लिए आवेदन लेकर ग्राम पंचायत जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। इससे उनका समय भी बचेगा।
श्रमिकों ने दिखाया उत्साह
दरूड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान MY NREGA APP को लेकर श्रमिकों ने खासा उत्साह दिखाया। विशेषकर महिला श्रमिकों ने खासा उत्साह दिखाते हुए अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करने के साथ रोजगार के लिए आनलाइन आवेदन भी किया।
क्या है MY NREGA APP
MY NREGA APP पर श्रमिक अपनी सुविधानुसार 24 घंटे में कभी भी कहीं बैठे रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है। श्रमिक को कार्य आवेदन की प्राप्ति रसीद पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इसकी सूचना संबंधित ग्राम विकास अधिकारी की आईडी पर प्रदर्शित होगी। इसकी जिला स्तर से प्रभावी मोनेटरिंग की जाएगी। मनरेगा श्रमिक की ओर से रोजगार के लिए आवेदन कब-कब किया गया है, इसका विवरण मोबाइल एप्लीकेशन पर उपलब्ध रहेगा। श्रमिक की ओर जोबकार्ड में सम्मिलित एक से अधिक सदस्यों के लिए अपनी सुविधानुसार कार्य अवधि का चयन कर मांग प्रस्तुत की जा सकेगी।
कैसे काम करेगा MY NREGA APP
इसके लिए गुगल प्ले स्टोर से MY NREGA APP डाउनलोड करना होगा। एप को खोलने के बाद जोेबकार्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने होंगे। इसके उपरांत पंजीकृत मोबाइल में MY NREGA APP लोगिन में 6 अंको का ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद श्रमिकों को अपने जोबकार्ड पर लगे क्यू आर कोड को स्कैन करना होगा। इससे MY NREGA APP का होम पेज ओपन होगा। इसमें कार्य के लिए नया आवेदन पर क्लिक करके कार्य चाहने वाले व्यक्ति अथवा अन्य सदस्यों, पखवाड़े का चयन करते हुए आवेदन सबमिट करना होगा।