भारतीय सेना की ‘शेरनी’ जानिए कौन हैं कर्नल Sofiya Qureshi

4 Min Read
भारतीय सेना की ‘शेरनी’ जानिए कौन हैं कर्नल Sofiya Qureshi

22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुँह तोड़ जवाब दिया है। मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किया। इस कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। इस कार्रवाई के तहत 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। जिसमे 80 से 90 आतंकी ढेर हो गए हैं। पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवादियों से बदला लिया। लेकिन इस ऑपरेशन की सबसे खास बात यह रही कि तीनो सेना का यह साझा ऑपरेशन रहा । जिसमें भारत ने कामयाबी पायी। यह पूरा ऑपरेशन 26 मिनट तक चला। पहलगाम में 26 लोगों की मौत का बदला भारतीय सेना ने 26 मिनट में ले लिया। साथ ही आतंकवादियों को हमेशा के लिए मौत के घाट उतार दिया गया।

लेकिन इन सब के बीच भारत आज इस ऑपरेशन को सफल बनाने वालों की सरहाना कर रहा है। भारतीय सेना की ओर से दो महिला अधिकारियों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्‍त्री संग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मीडिया को ब्रीफ‍िंग दी। जिसमें एक कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofiya Qureshi) और दूसरी विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह हैं। देश आज इन भारत की बेटियों पर गर्व कर रहा है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार सोफिया कुरैशी है कौन और भारतीय सेना में कैसे आई ?

कहाँ की रहने वाली हैं सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली है। सोफिया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था। उन्होंने बायोकेमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सोफिया सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके दादा जी सैनिक में थे साथ ही पिता ने कुछ वर्षों तक सेना में धार्मिक शिक्षक के रूप में सेवाएं दी हैं। सोफिया कुरैशी की शादी मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री के एक अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है और उनका एक बेटा समीर कुरैशी है।

भारतीय सेना में कब आईं सोफिया कुरैशी

सोफिया साल 1999 में भारतीय सेना में शामिल हुई। उन्होंने चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों के तहत 6 सालों तक सेवाएं दी हैं। सोफिया ने साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन में सैन्य पर्यवेक्षक के रूप में सेवा दी। इसके बाद वह साल 2010 से शांति स्थापना अभियानों से जुड़ी रही। पंजाब सीमा पर ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिल चुका है। साल 2016 में पुणे में आयोजित क्सरसाइज फोर्स 18′ नामक सैन्य अभ्यास में कर्नल सोफिया ने भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया। आपको बता दें इस सैन्‍य अभ्‍यास में भाग लेने 18 देश के सैन्य दलों में कर्नल सोफिया कुरैशी एकमात्र महिला कमांडर थीं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version