जोधपुर। राजस्थान में अब फिल्म स्टार कंगना रनौत की एंट्री हो रही है। कंगना रनौत पश्चिमी राजस्थान की तीन अहम लोकसभा सीटों पर दो दिन में तीन रोड शो करेंगी। ये रोड शो जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर और पाली लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में होंगे।
कंगना रनौत के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह बना हुआ है। कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। कंगना रनौत के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 23 अप्रेल को वे पहले पाली में रोड शो करेंगी। कंगना दोपहर चार बजे पाली के प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में रोड शो करेंगी।
उसके बाद वे जोधपुर जाएंगी। वहां कंगना शाम सात जोधपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगी। उसके बाद कंगना जोधपुर ही में रात्रि विश्राम करेंगी।
कल जैसलमेर में करेंगी रोड शो
कंगना उसके बाद 24 अप्रेल को बाड़मेर-जैसलमेर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में जैसलमेर में रोड शो करेंगी। बाड़मेर-जैसलमेर सीट इस समय हॉट सीट बनी हुई है। यह राजस्थान की पहली ऐसी सीट है जहां मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है। कैलाश चौधरी केन्द्र में मंत्री हैं। यहां कांग्रेस ने आरएलपी से पाला बदलकर आए उम्मेदाराम को चुनाव मैदान में उतार रखा है।