अभिनेत्री से नेत्री बनी कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में है. क्योंकि वह लोकसभा चुनाव 2024 लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
भाजपा की उम्मीदवार कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि ”स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बॉस भारत के पहले प्रधान मंत्री थे. उन्होंने सवाल किया कि ‘भारत को आजादी मिलने के बाद वह (नेताजी) कहां गए?”. अब कंगना के बयान की वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कंगना का यह वीडियो टाइम्स नाउ समिट का है. कंगना के बयान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा और बहस छेड़ दी.
बता दे कि कंगना के वीडियो को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल, कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास और अन्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर और लिखा, ”शिक्षित और समझदार लोगों को वोट दें.”
Vote for educated and sensible people pic.twitter.com/NlnwaHpQKg
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 4, 2024
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”हे प्रभु”.
Hey Prabhu 🙏 pic.twitter.com/G0hbuH7MvA
— Srinivas BV (@srinivasiyc) April 4, 2024
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना के बयान को शेयर करते हुए लिखा, ”सुभाष चंद्र बोस, आज़ाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे. इनको हल्के में ना लें – BJP शिरोमणियों की लिस्ट में यह आगे जायेंगी.’
‘सुभाष चंद्र बोस, आज़ाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे.’
इनको हल्के में ना लें – BJP शिरोमणियों की लिस्ट में यह आगे जायेंगी pic.twitter.com/yq3PkjHmS6
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 4, 2024
आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने एक्स पर कंगना का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘क्वांटम हिस्ट्री में ग्रेजुएट’ बताया.
‘सुभाष चंद्र बोस, आज़ाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे.’
इनको हल्के में ना लें – BJP शिरोमणियों की लिस्ट में यह आगे जायेंगी pic.twitter.com/yq3PkjHmS6
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) April 4, 2024
एक्टर प्रकाश राज ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘सुप्रीम जोकर पार्टी के जोकर…क्या अपमान है..#जस्टटास्किंग.’
Clowns of Supreme Joker’s Party… what a Disgrace..#justasking .. ಮಹಾಪ್ರಭುವಿನ ಆಸ್ಥಾನ ವಿದೂಷಕರು… https://t.co/Q17wagFd0M
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 4, 2024
बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने ऐसा कोई बयान दिया हो. हाल ही कंगना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बोलती नजर आईं कि साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत सही मायनों में आजाद हुआ. इस बयान को लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. बता दे कि 24 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 111 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. कंगना रनौत के नाम की घोषणा भी उसी वक्त हुई.