बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहें हैं , इस खास मौकें पर बॉलीवुड के कई सारे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को जमकर बधाइयाँ दी हैं, लेकिन क्या आप जानतें हैं। 12 साल के इस करियर में आज भी सिद्धार्थ अपने फिल्मों के हिट होने का इंतज़ार कर रहें हैं चलिए एक्टर के जन्मदिन के मौके पर के नजर डालतें है उनके फ़िल्मी करियर पर।
अब ये बात तो हर कोई जनता है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर से डेब्यू किया था, इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन ,आलिआ भट्ट लीड रोल में नजर आएं लेकिन, जहां आलिआ का करियर सातवें आसमान पर हैं वही वरुण धवन भी अपनी कुछ फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रहें हैं, लेकिन करण के ये स्टूडेंट का करियर अभी भी हिट फिल्मों का इंतज़ार कर रहा है।
स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर में सिद्धार्थ का रोल हर किसी के दिलों में अपनी जगह बनानें में कामयाब रहा इसके बाद सिद्वार्थ की कई सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दिया जैसे ‘हसी तो फंसी’ लेकिन उनकी करियर की हिट फिल्म बनी ‘एक विलेन’ के बाद जब सिद्धार्थ और उनके फैंस को लगा कि अब एक्टर जल्द ही फ़िल्मी दुनिया में नाम कमा लेंगे वैसे ही सिद्धार्थ की फिल्म ‘ब्रदर्स’ बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर मुँह के बल गिर गई।
बात करें सिद्धार्थ की फिल्मों की तो एक्टर ने बैक टू बैक आठ फिल्में फ्लॉप दी हैं जिसके बाद एक्टर पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया है इन दिनों एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर ज्यादा सुर्ख़ियों में चल रहें हैं साथ ही सिद्वार्थ के फैंस भी उनकी अपकमिंग मूवीज का इंतज़ार कर रहें हैं।
कौन सी फिल्मों में सिद्धार्थ आनें वालें हैं नजर ?
सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्मों में कई सारे नाम शामिल है जैसे परम सुंदरी इस फिल्म में एक्टर जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे वीवन-फ़ोर्स ऑफ़ द फ़ॉरेस्ट में भी सिद्धार्थ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरें को तैयार हैं।
रिपोर्ट – वर्षा मिश्रा