बॉलीवुड स्टारकिड खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और जुनैद खान (Junaid Khan) की फिल्म लवयापा (loveyapa) रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में फिल्म फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
वेलेंटाइन वीक के पहले हफ्ते प्यार की परिभाषा को समझाने के लिए मेकर्स ने इसे आज सिनेमाघरों में उतारा है। खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर फिल्म लवयापा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसने जेन-जी के रिश्तों को उजागर किया है। यह फिल्म का नाम जितना अनोखा है। उतनी ही खास तरह से इसे लोगों के दिलों में उतारा गया है। फिल्म में जुनैद और खुशी बानी और गौरव नाम के लड़के का किरदार निभाते हैं। एक दूजे से बेहद प्यार करने वाले ये कपल के प्यार में ट्विस्ट बानी के पिता यानि आशुतोष राणा लातें हैं। क्या है ट्विस्ट और कहानी किस तरह से आगे बढ़ती हैं ? क्या गौरव अपने प्यार को हासिल कर पाता हैं ? इसके लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।
डेब्यू के तौर पर कैसी है परफॉर्मेंस
फिल्म के कई सीन में जुनैद को देख आपको आमिर खान की याद आ जाएगी। अपने डेब्यू फिल्म के जरिए जुनैद ने बेहद ही शानदार एक्टिंग की है। लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर खुशी कपूर की एक्टिंग कई सीन में कम लगी। कुल मिलाकर फिल्म ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग है जिसने ऑडियंस को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया है। खुशी, जुनैद के अलावा इस फिल्म में ग्रुशा कपूर और कीकू की जोड़ी ने रिश्ते पर भरोसा और प्यार का बेहद ही खूबसूरत मैसेज दिया है।
डायरेक्शन और सांग
फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है। प्यार, विश्वास और रोमांस से भरी इस फिल्म को बनाने में मेकर्स की कोशिश साफ तौर पर नजर आ रही है। क्योंकि, ये फिल्म वेलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई है। तो वहीं गाने भी लोगों के जुबा पर छाए हुए हैं। सांग ‘रहना कोल’ को जुबिन नौटियाल और जहरा एस खान ने गाया है।
फिल्म लवयापा देखनी चाहिए या नहीं
अगर आप आजकल के प्यार की परिभाषा को समझना चाहतें हैं तो यह फिल्म एक अच्छा विकल्प है। आप इसे देख सकते हैं। जेन-जी इस फिल्म की कहानी को काफी हद तक रिलेट कर पाएंगे।
रेटिंग 3.5/5